धमतरी ।गुरुनानक
देव जी महाराज की जयंती के अवसर पर प्रकाश पूरब मंगलवार को मनाया जाएगा
।इसके पूर्व सिक्ख समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ।इसी
सिलसिले में रविवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जो गुरुद्वारा से
प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी मैदान से आगे बढ़ा। नगर
कीर्तन का जगह-जगह स्वागत विभिन्न समाज के द्वारा किया गया ।विधायक रंजना
डिपेंद्र साहू ने भी स्वागत किया।इस अवसर पर निगम सभापति राजेंद्र शर्मा,
विजय साहू शहर मंडल अध्यक्ष, पार्वती वाधवानी, सविता यादव, गीता पांडे,
ममता सिन्हा, सीमा चौबे, दिलीप पटेल, तनवीर उस्मान, विजय ठाकुर, हर्षद
तिवारी, गोविंदा गुप्ता, प्रतिक पवार, राजा गिरगिरी, दौलत वाधवानी, दीपक
लालवानी, गायत्री सोनी, डिपेंद्र साहू, कोमल सार्वा आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें