धमतरी/मगरलोड।मगरलोड
थाने में पदस्थ आरक्षक का रविंद्र साहू ने रविवार की शाम जहर खाकर अपनी
जिंदगी खत्म कर दी ।मिली जानकारी के अनुसार कुरूद ब्लाक के ग्राम मोंगरा के
मूलनिवासी आरक्षक रविंद्र साहू लगभग 3 वर्षों से मगरलोड थाना में पदस्थ था
।अचानक रविवार की शाम उसने जहर खा लिया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला
अस्पताल लाया गया थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।बताया गया कि
रविंद्र सन 2014 बैच का आरक्षक था ।मृतक अभी अविवाहित था ।यह जानकारी मिल
रही है कि घटना के कुछ देर पहले आरक्षक ने अपने किसी अधिकारी को जीने
मरने की बात कहते हुए फोन भी किया था ।घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि आरक्षक रविंद्र ने लगभग 5:30 बजे
सल्फास की गोली खा ली जिसे गंभीर अवस्था में धमतरी गया था,मौत हो गई
।आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें