स्व. पुरुषोत्तम दास धोरी भाई पटेल की स्मृति में तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता



10 नवम्बर 2019 को गुजराती भवन में होगी प्रतियोगिता







        धमतरी,छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के तत्वावधान में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ  द्वारा "स्व. पुरुषोत्तम दास धोरी भाई पटेल (धमतरी) स्मृति" में तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2019 (3rd Chhattisgarh State Ranking Masters Table Tennis Championships-2019) का आयोजन गुजराती भवन, धमतरी में दिनांक 10 Nov को किया जायेगा।  प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि (ENTRY) की अंतिम तिथि 07/11/2019 (रात्रि 8 बजे तक) है। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त प्रविष्टियों को स्वीकार नहीं किया जायेगा, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।  पराग दोशी, अध्यक्ष, धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ ने बताया कि   प्रतियोगिता के पूर्व भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी रू. 500/- रजिस्ट्रेशन शुल्क छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ को तथा प्रति खिलाड़ी प्रवेश शुल्क प्रत्येक वर्ग में रू. 200/- आयोजन करने वाले संघ को अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 500/-जमा हो चुका है उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक कोई भी खिलाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन के जिला एवं राज्य प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पायेंगे  ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने