धमतरी।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा दिए गए सड़क सुरक्षा के संबंध
में निर्देश में कहां-कहां पर एक्सीडेंट हो रहे हैं एवं उन सब जगहों पर
एक्सीडेंट रोकने के उपाय के लिए पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानू को निर्देशित
किया गये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एवं
नेशनल हाईवे के अधिकारी डीडी परलवार,आकाश अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी
रेवती वर्मा द्वारा जाकर सभी ग्रे स्पॉटों एवं ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण
किया गया एवं चिन्हांकित जगहों पर रोड साईन ,साईन बोर्ड एवं सांकेतिक बोर्ड
लगाने के निर्देश दिए गए ।हो रही दुर्घटना को रोकने
के लिए उन सभी तथ्यों का अवलोकन किया गया एवं निष्कर्ष भी निकाला
गया,दुर्घटनाएं क्यों हो रही है,इसको कैसे रोका जाए सभी संबंधित अलग-अलग
विभागों से बात कर समस्याओं के निराकरण किया जाएगा एवं सुरक्षात्मक उपायों
के साथ एक्सीडेंट को रोकने के प्रयास किये जायेंगे।दुर्घटना
के कारणों समीक्षा एवं उसको रोकने के लिए स्टॉपर,जिग जाग,इंडिकेटर बोर्ड,
डिस्प्ले, रिफ्लेक्टर, रम्पलर्स,ब्रेकर्स आदि का लगाने का कार्य किया
जायेगा।
नेशनल हाईवे रायपुर जगदलपुर रोड में कुल 9 ग्रे स्पॉट हैं ।
अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक एवं टीम द्वारा श्यामतराई बिरेझर तक 55 किलोमीटर तक
नेशनल हाईवे का सुपरविजन किया गया जिसमें रोड मार्किंग, रोड साईन एवं साइन
बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए एवं ये सुझाव दिए गए:-
* ऋषभ मिल के पहले रंबल स्ट्रिप थ्री लेयर लगाने के निर्देश
*ग्राम श्यामतराई में स्पीड लिमिट, आबादी क्षेत्र बोर्ड
* स्पीड लिमिट 20 को 30 में परिवर्तित करने के निर्देश
* श्यामतराई के मार्ग विभाजक बोर्ड को निकाला जाएगा
* सोरीद पुल के पास दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाना एवं बार मार्किंग
*अंबेडकर चौक के ज़ेबरा क्रॉसिंग बार मार्किंग स्टाप लाईन बनाने के निर्देश
* म्युनिसिपल स्कूल चौक आनंद फोटोकापी सेंटर एवं रवि इंडस्ट्रीज के सामने रबल स्ट्रीप
* रत्नाबांधा चौक, मकई चौक ज़ेबरा क्रॉसिंग बार मार्किंग स्टाप लाईन
*पीडी नाला पुल बार मार्किंग *पुरानी मंडी ट्रांसफार्मर के पास रबर स्ट्रीप
* बस स्टैंड में जेब्रा क्रॉसिंग
*पावर हाउस के पास नो पार्किंग जोन का बोर्ड
*बठेना पुल के दोनों ओर बार मार्किंग
*बठेना चौक के डिवाइडर में हैर्ड बोर्ड
*जेल रोड में जेब्रा क्रासिंग
*बोडरा
के पहले आदित्य फ्युल पुल के पहले लिमतरा जंक्शन, साकरा मोड,डीपीएस स्कूल,
पुरी मोड,गागरा पुल,छाती बस स्टैंड दोनों साईड, गोस्वामी ढाबा में रबल
स्ट्रीप लगाया जाएगा।
*भाटागांव स्कूल के सामने बोर्ड
*ग्राम मरोद रोड में सोल्डर को भरवाने निर्देशित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें