भुपेंद्रसाहू
धमतरी।कार्तिक
मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को सूर्य षष्ठी का व्रत का विधान है। उत्तर
भारतीयों के इस पर्व को धमतरी में भी हर्षोल्लास से मनाया जाता है ।धमतरी
में लगभग 100 से अधिक ज्यादा इसे मानने वाले परिवार हैं जो 36 घंटों का
उपवास रखे हुए हैं ।शनिवार को मुख्य त्यौहार छठ मनाया गया ।जिसमें व्रती
महिलाओं ने घाट में पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया ।बड़ी संख्या में
व्रती महिलाएं पूजन सामग्री फल फूल के साथ पहुंची थी। इसके बाद रविवार
की सुबह सप्तमी में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर निर्जला उपवास तोड़ेंगे । छठ
की बधाई देने विधायक रंजना साहू के साथ दीपेंद्र साहू,अवनेंद्र साहू,
विजय साहू ,पार्षद अशोक सिन्हा, निलेश भारद्वाज , भरत सोनी के अलावा डिगेश
शर्मा,जय प्रकाश झा , सागर मिश्रा, विनोद कुमार चौधरी, निशा राजपूत ,सुरेश
शास्त्री , शुभम यादव ,नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
प्राचीन
काल में इसे बिहार और उत्तर प्रदेश में ही मनाया जाता था लेकिन आज इस
प्रांत के लोग विश्व में जहां भी रहते हैं वहां इस पर्व को उसी श्रद्धा और
भक्ति से मनाते हैं ।यह व्रत बड़े नियम तथा निष्ठा से किया जाता है ।इसमें 3
दिन के कठोर उपवास का विधान है ।इस व्रत को करने वाली स्त्रियों को पंचमी
को एक बार नमक रहित भोजन करना पड़ता है षष्ठी को निर्जला व्रत रखती हैं
।षष्ठी के ही दिन अस्त होते हुए सूर्य को विधिपूर्वक पूजा कर अर्ध्य देते
हैं।
एक टिप्पणी भेजें