भुपेंद्रसाहू
धमतरी।रुद्री
थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग के किनारे स्थित दुलारी नगर के एक
सूने मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य
सामान पार कर दिया ।रुद्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुलारी नगर
निवासी सुरेंद्र मेहता की पत्नी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है
जिसे देखने के लिए परिवार आना-जाना करता था। मंगलवार को भी सुरेंद्र मेहता
रायपुर गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था ।शायद इसी फिराक में चोर थे और
उन्होंने रात में सामने का दरवाजा का कुंदा तोड़कर घर में रखें लगभग 15
लाख के सोने चांदी के जेवरात उड़ा ले गए ।जब मेहता घर पहुंचे तो देखा कि
सारा सामान गायब है तत्काल रुद्री पुलिस को खबर की गई पुलिस मौके पर
पहुंचकर जांच में जुट गई है । ज्ञात हो कि दुलारी अगर रुद्री गंगरेल मुख्य
मार्ग के किनारे बसा हुआ है और यहां रात तक लोगों का आना जाना रहता है
।आशंका यह जताई जा रही है कि परिवार जब आना जाना करता था उस दौरान रेकी की
गई होगी और इसी फिराक में थे कि कब वे सूने मकान को छोड़ें और समानपार कर
दिया।
इस संबंध में रुद्री
के एएसआई आरके ध्रुव ने बताया कि सुरेंद्र मेहता के घर 15 लाख 46 हजार के
सोने चांदी के जेवरात सहित कुछ नगदी रकम ,चिड़िया मारने का बंदूक, एक
तलवार की चोरी हुई है ।अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है
।इसमें 2 या उससे अधिक लोगों की होने की आशंका है।
एक टिप्पणी भेजें