धमतरी।मंगलवार
को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू धमतरी दौरे पर थे।इस दौरान उन्होंने पुलिस
लाइन में बने वाटरफॉल का उद्घाटन किया । रंग बिरंगी लाइट में वाटरफॉल
मनमोहक दिख रहा है । इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव,बालोद
विधायक संगीता सिन्हा,कलेक्टर रजत बंसल, नए पुलिस अधीक्षक धमतरी
बी.पी.राजभानू , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ,अनु.अधिकारी पुलिस
कुरूद आर. के.मिश्र,अनु.अधिकारी पुलिस नगरी नीतीश कुमार ठाकुर,उप पुलिस
अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य,रक्षित निरीक्षक राजू के.देव,यातायात प्रभारी
रेवती वर्मा एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें