भुपेंद्रसाहू
धमतरी।कांग्रेस
के दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने
स्पष्ट कर दिया है कि यदि बाहर राज्यों से धान की खपत करने की कोशिश की गई
तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना होगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने
तिथि बढ़ाने के संबंध में कहा कि अभी लगातार बारिश हो रही थी इस वजह से धान
भीगे हुए हैं खेत गीला है इसलिए तिथि को आगे बढ़ाया गया है ।जो लोग इस
मामले में नेतागिरी कर रहे हैं वह गलत है ।अगर कहीं से भी बाहर से धान आया
तो उस पर कार्यवाही होगी, वाहन राजसात होगा और उसे जेल जाना पड़ेगा ।जिन
किसानों का ज्यादा नुकसान हुआ है उनको मुआवजा दिया जाएगा ।रबी फसल में पानी
दिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि पानी किधर और कितना देना है वह
कृषि मंत्री ही बता पाएंगे ,लेकिन पानी दिया जाएगा यह तय है। 2500रु में
धान खरीदी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिनकी सरकार है उनके
सांसद बैठक में भाग क्यों नहीं लेते हैं ।वह क्यों ₹2500 की बात नहीं करते
हैं ।अभी बस्तर बीजेपी मुक्त हुआ है अब आगे छत्तीसगढ़ में भी मुक्त होगा
।नगरीय निकाय चुनाव में किसान इनको सबक सिखाएंगे ।भाजपा के लोग किसानों को
भड़काने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे
।एल्डरमैन के मताधिकार के संबंध में उन्होंने कहा कि महापौर ,निकाय अध्यक्ष
चुनाव में एल्डरमैन को मतदान का अधिकार नहीं होगा सिर्फ चुने हुए पार्षद
ही मतदान में भाग ले सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें