हरफ़तराई के पास मुख्य नहर में शाम को अचानक मिली बहती हुई लाश और फिर...




भुपेंद्रसाहू
धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरफ़तराई के पास मुख्य नहर में रविवार की शाम एक बुजुर्ग महिला की लाश तैरते हुए मिली। तत्काल इसकी सूचना अर्जुनी पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और रक्तदान सेवा समिति के मदद से लाश को बाहर निकाला ।लाश पूरी तरह अकड़ चुकी है। रक्तदान सेवा समिति के एंबुलेंस में  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है । अर्जुनी थाना प्रभारी केएस नेताम ने बताया कि  नहर में महिला की लाश मिली थी महिला की उम्र 80 वर्ष से अधिक होगी।फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है। पता तलाश की जा रही है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने