भुपेंद्रसाहू
धमतरी।सलून
दुकान से वापस लौट रहे पोटियाडीह के युवक पर जानलेवा हमला हुआ है युवक
पूरी रात पीजी कॉलेज ग्राउंड में पड़ा रहा ।सुबह पुलिस ने उसे जिला अस्पताल
पहुंचाया जहां से रायपुर रिफर कर दिया गया ।इस वक्त वह जिंदगी और मौत के
बीच में फंसा हुआ है ।पोटियाडीह निवासी दीपक सेन रुद्री रोड पीएचई ऑफिस के
सामने राम गोपाल सेन के सैलून में काम करता है रविवार की रात लगभग 8बजे वह
दुकान से निकला ।रामगोपाल ने बताया कि उसके साथ दो और लोग थे जिससे वह मामा
कह कर संबोधित कर रहा था और उन्हीं के साथ जाने निकला ।सुबह उन्हें सूचना
मिली कि दीपक पर हमला हुआ है ।बताया जा रहा है कि दीपक के साथ कुछ लोग थे
सभी ने मिलकर पीजी कॉलेज ग्राउंड में शायद नशे का सेवन किया तभी उनमें से
किसी ने दीपक पर धारदार हथियार और पत्थर से हमला कर दिया ,इसके बाद भाग
खड़े हुए ।इस संबंध में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 9
बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि खून से लथपथ युवक पीजी कॉलेज
ग्राउंड में पड़ा हुआ है ।तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला
अस्पताल लाए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे मेकाहारा में भर्ती
कराया गया है ।प्रथम दृष्टया में युवक के सिर पर पत्थर से हमला किया गया
है ।इस मामले में कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला
पंजीबद्ध किया गया है ।दीपक की दुपहिया वाहन और जूते घटनास्थल के पास पड़े
हुए थे ।
इन जगहों में रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
शाम
ढलते ही शहर के कुछ ऐसी जगह है जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू
हो जाता है ।प्रमुख रूप से पीजी कॉलेज ग्राउंड ,मिशन ग्राउंड, सामुदायिक
भवन विंध्यवासिनी मंदिर के पास, एकलव्य खेल मैदान ,कलेक्टोरेट परिसर के पास
वाला क्षेत्र इस तरह नशे के लिए उपयोग किया जाता है ।यहां रोजाना लोग
पहुंचते हैं और जब बात बिगड़ती है तो इस प्रकार की घटनाएं सामने आती है
।शाम से लेकर रात तक इन जगहों में विशेष पेट्रोलिंग की आवश्यकता है ।कुछ
महीने पहले ही मिशन ग्राउंड में चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें