वतन जायसवाल
बलौदाबाजार। साइड मांगने पर युवक को इतना गुस्सा आया की उसने साइड मांगने वाले पर चाकू से प्राणघातक वार कर अधमरा कर दिया।
मिली
जानकारी के अनुसार प्रार्थी लोकेश नवरंगे पिता देवानंद नवरंगे 24 साल
ग्राम सोनपुरी थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार गत 29 अक्टूबर को अपनी मोटर
सायकल से मातर कार्यक्रम देखने ग्राम भरसेला के लिए निकला था। रास्ते में
उसने एक अन्य बाइक सवार से साइड मांगी। जिस पर वह तैश में आ गया और
प्रार्थी को बुरा भला बोलते हुए चाकू से हमला कर दिया। घटना में प्रार्थी
और उसके 2 साथियों को भी चोट आई। प्रार्थी की
शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324, 326, 34, 307 भादवि
के तहत अपराध दर्ज कर छानबीन में लग गई। संदेह के आधार पर सोहन यादव पिता
मनरखन यादव उम्र 26 साल ग्राम गैतरा से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध
कबूल लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। वही
उसका साथी सोहन यादव इस घटना के बाद से ही फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें