धमतरी/मगरलोड। मगरलोड क्षेत्र में जो इन दिनों अश्लील वीडियो वायरल हुआ है उसमें अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है ।इस मामले में दो युवकों को धर दबोचा है और वायरल करने वालों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जो एक महिला पुरुष का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है उसमें दो युवकों को हिरासत में लिया गया है ,बाकी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इस संबंध में मगरलोड थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि महिला शिक्षिका के पति की रिपोर्ट पर अश्लील वीडियो बनाने वाले मडेली के दो युवक लोकनाथ ध्रुव और तिलेश्वर कमार को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ धारा 384 ,385, 509 ख के तहत कार्रवाई की जा रही है ।ये युवक महिला के पति से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहे थे ।वीडियो बनने के बाद वायरल करने वालों को भी नही बख्शा जाएगा,उनके ऊपर भी आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें