सरकार की अलोकतांत्रिक गतिविधियों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेंगे: बृजमोहन अग्रवाल



भुपेंद्रसाहू
धमतरी।छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व रायपुर के विधायक बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को धमतरी में शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ देर के लिए रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बृजमोहन अग्रवाल को कुछ दिनों पूर्व ही धमतरी नगर निगम चुनाव का प्रभारी बनाया गया है इस उद्देश्य से यह दौरा अहम माना जा सकता है ।इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेसवसरकार को आड़े हाथों लिया ।उन्होंने जो अभी महापौर और अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया अपनाई गई है उस पर तंज करते करते हुए कहा कि हम सब प्रकार से तैयार हैं सरकार की जो अलोकतांत्रिक गतिविधियां चल रही है उसमें सड़क की लड़ाई लड़ेंगे जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जाएंगे ।सभी लड़ाई लड़कर जीत प्राप्त करने की कोशिश करेंगे ।उन्होंने धान खरीदी के मुद्दे पर जो किसान मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार तक बात पहुंचाने की बात में कहा कि यह कोई किसान मोर्चा नहीं है यह सरकार कर रही है ।₹2500 घोषणा के मुताबिक है उन्होंने केंद्र से पूछ कर नहीं किया था ।यह उनका खुद का एजेंडा था उस वादे को पूरा कर रहे हैं कोई एहसान नहीं कर रहे हैं ।₹2500 और कर्ज माफी के बाद सरकार की हालत पतली हो गई है प्रदेश में विकास का काम ठप पड़ गया है ,तब जाकर अब वह केंद्र सरकार की मुंह ताक रहे हैं। धान खरीदी के तिथि परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो 1 नवंबर से धान खरीदी किया जाता था ताकि लोगों को दिवाली मनाने के लिए पैसा मिल जाए,लेकिन यह सरकार पहले 15 नवंबर फिर उसके बाद 1 दिसंबर कर दी है ।यह किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है। धमतरी निगम चुनाव के मामले में उन्होंने कहा कि आश्वस्त हैं यहां भाजपा की ही जीत होगी ।छत्तीसगढ़ शीर्ष नेतृत्व परिवर्तन के मामले में उन्होंने कहा कि यह सतत प्रक्रिया है जीत हार लगा रहता है ।डॉ रमन सिंह के प्रासंगिक अप्रासंगिक जैसी कोई बात नहीं है। इस दौरान विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामू रोहरा मंडल अध्यक्ष विजय साहू सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने