कार्यकताओ में खुशी की लहर
पवन निषाद विशेष संवाददाता
मगरलोड
। मगरलोड भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव कर्मा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न
हुआ । चुनाव प्राभारी पूर्व सिहावा विधायक श्रवण मरकाम , सह प्राभारी
शिवप्रताप ठाकुर थे . मंडल अध्यक्ष चुनाव भारी गहिमा गमी के बीच हुआ ,चुनाव प्रभारी श्रवण मारकाम ने बताया कि मगरलोड भाजपा मंडल अध्यक्ष के
लिये सात कार्यकताओ का नाम आया था । जिसमे ग्राम राजपुर के पूर्व
सरपंच,व अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष विजय यदु का नाम सर्वसम्मति से
मगरलोड मंडल अध्यक्ष चुना गया ।साथ ही जिला प्रतिनिधि के रूप शत्रुघन साहू
नाम प्रस्तावित हुआ . विजय यदु ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी
है अवश्य निभाएंगे . होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकताओ को
एकजुट कर आगे की रणनीति बनाई जायेंगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रवण
मरकाम , शिवप्रताप ठाकुर, निरूपा दाऊ अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, शत्रुघन
साहू, भीखम सेन , भवानी यादव, नरेश सिन्हा, रोहित मोहन साहू युवामोर्चा
अध्यक्ष , रामायण सिन्हा महामंत्री युवामोर्चा , नरेश अग्रवाल, माधव सिंह
ठाकुर, टीकम साहू , डीहू राम साहू, एकेश्वर यादव , मिलन नेताम , राखी
साहू , कविता यादव, नन्दिनी सिन्हा, राधा साहू सरपंच परसवानी, झमित सिन्हा,
हेमंत सिन्हा अधिवक्ता , हिरामन ध्रुव, देवराज देवागन, दिनेश साहू ,
दिलीप सिन्हा, मंशा राम साहू, राजू निषाद, लीला राम यादव, ओमप्रकाश निषाद,
देवलाल कंवर , गिरावर यदु , महेश सिन्हा सरपंच झाझरकेरा, शिव सेन ,
डामेश्वर सिन्हा, देवकरण सेन , रोहित यादव , विष्णु राम निषाद, भीखम नाग ,
फ़त्तेलाल साहू , योगेश्वर सिन्हा, सियाराम साहू, नोहर निषाद सहित अनेक
भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें