सीताराम साहू को उनकी चार बेटियों ने दी मुखाग्नि, लोगों की आंखें हुई नम



भुपेंद्रसाहू
धमतरी।ग्राम पंचायत लिमतरा के उपसरपंच एवं परिक्षेत्रीय भवन निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष सीताराम साहू का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया ।जिनका अंतिम संस्कार रविवार   को किया गया लेकिन इस अंतिम संस्कार में उनकी चार बेटियों ने ही मुखाग्नि दी सीताराम के कोई पुत्र नहीं है उनकी 4 बेटियां हैं।सभी का विवाह हो चुका है । अंतिम संस्कार में उनकी बेटी गोदावरी, गणेश्वरी, विमला और लीना ने नम आंखों से अपने पिता को विदाई दी और बेटी रहते हुए बेटा का फर्ज अदा किया ।इस मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने