अर्जुन्दा में दीपावली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन



   उत्तम साहू 
बालोद।8 नवंबर शुक्रवार देवउठनी एकादशी को विधायक नगर अर्जुन्दा के पावन धरा लोकरंग परिसर में दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बूथ स्तर ,सेक्टर स्तर ,ब्लाक स्तर,वरिष्ठ कार्यकार्यता, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,एन एस यू आई ,युवा कांग्रेस,सेवा दल, सहित विधानसभा गुंडरदेही के लगभग2500कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं उपस्थित सभी अतिथियो द्वारा माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर किया गया और सम्पूर्ण विधानसभा की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।तत्पश्चात कार्यक्रम में आम कार्यकर्ताओ जो बूथ एवं क्षेत्र से पहुंचे थे उनसे विधायक द्वारा क्षेत्र की विभिन्न अपूर्ण कार्यो एवं प्रमुख मांगो को रखा। इस पर विधायक कुंवर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा मुझे विधायक बने 10माह ही हुआ है और मैंने विधानसभा क्षेत्र के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से43करोड़ रुपये की स्वीकृति कराई है जो पूर्ण हो गए हैं और कुछ चल रहे हैं और कुछ आने वाले हैं और बहुत सारे विकास कार्य की लिए मांग की है।उन्होंने आगे कहा क्षेत्र के लिए अनुमोदित एवं स्वीकृत सभी कार्य योजनाओं का जल्द क्रियान्वयन मेरी पहली प्राथमिकता है और कहा गुंडरदेही क्षेत्र में विकास की गंगा बहे ये मेरी सोच है और उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं को देवउठनी एकादशी की बधाई दी और सबसे सहयोग की बात कही। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।उक्त कार्यक्रम के उद्बोधक एवं मंच संचालक राजेश बाफना महामंत्री,जिला कांग्रेस बालोद एवं वागीश बंजारे द्वारा किया गया। 
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णा दुबे अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटी, जीवन कश्यप,सेवा राम पिपरिया,संजय साहू,श्रीमति चंद्रप्रभा सुधाकर ,श्रीमति हिमलेश्वरी देवांगन,श्रीमति नोमेश्वरी बांधव,श्रीमती दुर्गा  ठाकुर,केजुराम सोनबोइर,चुकेश्वर साहू,भोज साहू ,सलीम खान, रविन्द्र त्रिपाठी, रवि राय, कोदू राम देशमुख,गिरीश चंद्रकर,राजेश बाफना,ऋषि बांडे, कृत साहू, वागीश बंजारे, नारायन साहू,पुरषोत्तम पांडे अनुभव शर्मा, रवि तिवारी नुरुल्ला खान, फैज बक्स,मीडिया प्रभारी सागर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने