VDO:शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार , आरोपी गिरफ्तार

मगरलोड थाना क्षेत्र का मामला


पवन निषाद विशेष संवाददाता
मगरलोड ।  मगरलोड थानांतर्गत एक शादीशुदा युवकको 22 वर्षीय युवती से शादी का प्रलोभन देकर  अनाचार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है । थाना से प्राप्त  जानकारी अनुसार  इलाके के एक 22 वर्षीय युवती ने  थाने में आकर  रिपोर्ट दर्जकरवाई कि   मोतीलाल साहू पिता नारायण साहू उम्र 38 वर्ष ने भैसमुंडी  निवासी ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार अनाचार करता रहा है जब युवती ने  शादी करने की बात कही तो युवक ने  शादी करने से मना कर  जान से  मरने की धमकी  दी   युवती इससे क्षुब्ध होकर अपने परिजनों के साथ थाना पहुँचकर  शादी शुदा युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी मोतीलाल साहू के खिलाफ धारा 376 , 506 अपराध दर्ज कर गिरफ्तार  रिमांड पर भेज दिया  गया ।
बाइट - सुभाष लाल उप निरीक्षक मगरलोड 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने