VDO:किसानों ने लगाया कर्जमाफी की आड़ में लाखो की ठगी का आरोप


नगरी ब्लाक के देना बैंक का मामला 

सन्देश गुप्ता विशेष संवाददाता 
धमतरी।नगरी ब्लाक के किसानो ने कर्जमाफी की आड़ में लाखो की ठगी का आरोप लगाया है। ये गंभीर आरोप और किसी पर नहीं बल्कि देना बैंक के मैनेजर सहित कर्मचारियो पर लगाए गए हैं।किसानो के मुताबिक कुछ दलालो ने बैंक प्रबंधन के साथ मिली भगत की,किसानो से मिल मिल कर उन्हें कहा कि एस बार फिर से सरकार  किसानो का कर्ज माफ करेंगी और केसीसी अकाउंट रिनिवल के बहाने हर खाते से 20 से 30 हजार रूपय काट लिये।ऐसा लगभग ढाई सौ से 300 किसानो के साथ किया गया.. इस आधार पर ये लगभग 50 से 60 लाख की धोखाधड़ी का मामला बनता है।नगरी के गट्टासिल्ली इलाके के 7 गावो से पहुंचे आदिवासीयो ने एक लिखित शिकायत जिला प्रशासन और पुलिस को दिया है।ग्रामीणो ने मांग की है कि कर्ज की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले किसानो को ठगने वालो पर कड़ी से कड़ी कारर्वाई होनी चाहिये।फिलहाल प्रशासन ने इस संबध में जांच करने की बात कही है।अगर ये आरोप सही निकलता है तो कर्ज माफी की आड़ में घोटालाऔर ठगी का बड़ा मामला होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने