धमतरी/मगरलोड।मगरलोड
क्षेत्र में जो अश्लील वीडियो वायरल हुआ है उस मामले में पुलिस ने बनाने
और वायरल करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।इसमें से एक पंचायत
सचिव भी शामिल है ।इसी मामले में दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक अभी फरार है
।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक शिक्षिका का एक अश्लील वीडियो
बनाकर वायरल किया गया था ।इस मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है ।इसमें से दो युवक लोकनाथ और तिलेश्वर कुमार ने वीडियो बनाया था
।केकराखोली में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव पुरुषोत्तम यादव पर वीडियो वायरल
करने का आरोप है ।आरोप है कि तीनों महिला के पति को ब्लैकमेल कर पैसा उगाही
में लगे थे ।वीडियो बनने के बाद लगभग एक माह से यह पूरे क्षेत्र में वायरल
हो रहा था ।कुछ दिनों पहले महिला शिक्षिका ने शिक्षक नरेश दुष्कर्म का
आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।अब महिला के पति ने थाने में अश्लील
वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के बदले ब्लैकमेल का भी आरोप लगाया
है ।
थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि महिला शिक्षिका के पति की रिपोर्ट
पर अश्लील वीडियो बनाने वाले दो युवकों मडेली निवासी लोकनाथ ध्रुव एवं
तिलेश्वर कमार और इससे वायरल करने वाले पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ
पुरुषोत्तम यादव को गिरफ्तार किया गया है ।सभी आरोपियों पर धारा 384 385
509 ख आईटी एक्ट की धारा 67, 67 (क) के तहत कार्यवाही की गई है ।
बाइट -संतोष जैन थाना प्रभारी मगरलोड
मडेली के ग्रामीणों में आक्रोश :जिन
आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसे लेकर मडेली के ग्रामीणों का
आक्रोश सामने आया है ।ग्रामीणों का कहना है कि दुष्कर्म एक आरोपी शिक्षक
नरेश साहू को पहले गिरफ्तार किया जाए ।इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में
ग्रामीण थाना पहुंचे थे।
एक टिप्पणी भेजें