12 घंटे के अंदर लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, कुरूद पुलिस की कार्रवाई



धमतरी। कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाहन को रोककर नगद रकम लूटने वाले तीन आरोपियों को कुरूद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर धर दबोचा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
3 दिसंबर  की रात प्रार्थी राकेश नेताम निवासी ग्राम उड़ेना अपने मालिक पोकू देवार निवासी अटल आवास कुरूद के साथ छोटा हाथी टाटा एस क्रमांक सीजी 05 ए बी 8348 से कबाड़ी सामान बिक्री कर बिक्री रकम 20333 रु लेकर आ रहा था कि मौरी नाला ग्राम नारी के पास रात्रि करीबन 9:30 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार तीन व्यक्ति छोटा हाथी को रोककर डंडा से छोटा हाथी के इंडिकेटर हेड लाइट साइड ग्लास और मेन ग्लास को तोड़फोड़ करने लगे तथा प्रार्थी चालक को हाथ थप्पड़ से मारपीट कर डरा धमका कर उसके लोवर में रखें 20333रु  को लूट कर गोबरा नवापारा तरफ भाग गए ।  रिपोर्ट पर थाना कुरूद में धारा 427 341 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
 
अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रश्मिकांत मिश्र के निर्देश में तत्काल निरीक्षक विपिन कुमार लकड़ा थाना प्रभारी कुरूद सउनि ज्योति प्रकाश, प्रधान आरक्षक अनिल यदु ,आरक्षक रामकुमार, कमलवंशी ,गोपाल चंद्राकर, डेनेश्वर टंडन, ओम नारायण सोनवानी की टीम गठित कर रात्रि में ही आरोपियों का पीछा करते हुए पतासाजी कर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर उनके द्वारा लूटे गए ₹20333 एवं घटना में प्रयुक्त साधन को जप्त कर आरोपी संदीप देवार पिता सार्जन देवार उम्र 30 वर्ष सिंधी कॉलोनी, नरेंद्र देवार पिता छोटेलाल देवार उम्र 25 वर्ष एवं अमर देवार पिता स्व. छोटेलाल देवार उम्र 32 वर्ष  सोमवारी बाजार गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने