धमतरी । बिलासपुर में सेन समाज की एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ
हुई दुष्कर्म की घटना से सेन समाज में रोष व्याप्त है।इस संबंध में
गुरुवार को सर्व सेन समाज एवं सेलून संघ के पदाधिकारियों की बैठक
रत्नाबाँधा श्रीवास सेन भवन में रखी गई थी।जिसमे सर्व सम्मति से यह निर्णय
लिया गया कि इस घटना के विरोध एवं दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा
दिलाये जाने ,तथा पीड़िता को शासन से मुआवजा देने की मांग को लेकर 14
दिसम्बर दिन शनिवार को धमतरी जिले के सभी सेलून , गवई ,अन्य व्यवसाय बंद
रखेंगे।साथ ही इस दिन सुबह11 बजे आमातालाब स्थित चन्दा पारी सेन भवन में
एकत्र होंगे।जहाँ से मौन रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को राज्यपाल
एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।जिसमें महिला पुरूष सहित बड़ी
संख्या में उपस्थित होने की अपील सर्व सेन समाज जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन और
सेलून संघ अध्यक्ष देबू राम सांडिल्य ने समाजजनो से की है। बैठक में प्रमुख रूप से घनसिंह सेन, देबू राम, भुखन
सेन, फिरोज सेन, त्रिभुवन कौशिक, मोहित सेन, खिलावन सेन, भूपेन्द्र सेन,
नारायण सेन, ईश्वर सेन , प्रभात कौशिक, छोटू सेन, लिकेश सेन, हेम प्रकाश,
पप्पू सेन, यादराम, राजू सेन, जितेंद्र सेन, पुनीत सेन, तेजराम सेन, अश्वनी
सेन,देवी राम कौशिक, लीला राम सेन आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें