चौथे दिन 181 नाम-निर्देशन प्रपत्र बिके, 06 ने जमा किए

 

अब तक 333 नामांकन पत्र बिके जिसमे से ९ लोगो ने जमा किया



धमतरी ।  नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के तहत जिले में स्थित छह नगरीय निकायों में नामांकन दाखिला के चौथे  दिन  कुल 181  अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन प्रपत्र खरीदे गए, जबकि छह ने भरा हुआ फाॅर्म जमा किया। स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन प्रपत्र विक्रय के चौथे दिन नगरपालिक निगम धमतरी के विभिन्न वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 60 लोगों ने नामांकन प्रपत्र क्रय किए तथा चार अभ्यर्थियों शिव ॐ बैगा,विक्की मनवानी,राजेश पांडे पवन लिखी ने संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर के समक्ष प्रपत्र दाखिल किया। इसी तरह आज नगर पंचायत नगरी में 25 ने नामांकन प्रपत्र क्रय किए तथा दो ने जमा किया। इसके अलावा नगर पंचायत आमदी में 16, कुरूद में 33, मगरलोड में 23 तथा नगर पंचायत भखारा में 24 प्रपत्र संभावित अभ्यर्थियों के द्वारा खरीदे गए, जबकि इनमें आज एक भी नामांकन प्रपत्र जमा नहीं किया गया।
 
नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के तहत नाम-निर्देशन प्रपत्रों का विक्रय संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा क्रय किए गए प्रपत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि छह दिसम्बर निर्धारित की गई है। इसके उपरांत नौ दिसंबर तक अभ्यर्थिता से नाम-वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें प्रतीक (सिम्बाॅल) आबंटन किए जाएंगे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने