पवन निषाद
मगरलोड
। उपार्जन केंद्र बेलरदोना सोसायटी में शासन द्वारा निर्धारित वजन से 200
ग्राम ज्यादा धान तौलाई किया जा रहा है । शुक्रवार को ग्राम दुधवारा के
किसान श्यामलाल साहू धान बेचने के लिये उपार्जन केंद्र बेलरदोना आये थे ।
शासन ने इस वर्ष प्रत्येक खरीदी केन्द्रों में धान तौलाई इलेक्ट्रॉनिक
मशीन से किया जा रहा है । बरदाना कट्टा सहित धान वजन 40 किलो और बरदाना
700 ग्राम तौल किया जाना है लेकिन प्रत्येक यहाँ बरदाना कट्टा में वजन
40 किलो 900 ग्राम धान तौला गया । जो निर्धारित वजन से 200 ग्राम ज्यादा
तौल किया है । हेमालो से पूछने पर बताया कि 40 किलो 900 ग्राम वजन तौल
समिति प्रबंधक के आदेश पर ही तौला जा रहा है ।अन्नदाता के उपजे फसल में
सोसायटी प्रबंधक की मनमानी से प्रत्येक बरदाना वजन में 200 ग्राम अधिक
ज्यादा तौल किया जा रहा है । किसानों ने इसका विरोध करने पर वजन तौलाई थोड़ी
देर के लिये रोक दिया गया था । भूपेश बघेल की सरकार का सख्त आदेश है कि
अगर कोई भी धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी पाया जाता है तो उसके दोषियों के
ऊपर कड़ी कार्यवाही की जावेगी । अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या
कार्यवाही करेगी ।
इलेक्ट्रॉनिक
मशीन में खराबी के कारण वजन में कम ज्यादा बताता है. सुधारवाने के लिये
मैकेनिक को बोला हू। वजन निर्धारित से ज्यादा नही तौला जा रहा है।
रमेश कुमार सिन्हा समिति प्रबंधक ,बेलरदोना सोसायटी
एक टिप्पणी भेजें