धमतरी।नगरीय
निकाय चुनाव में धमतरी निगम से एक पार्टी से 40 वार्डों में 40 प्रत्याशी
ही घोषित हो सकते हैं ।लेकिन आज पार्षद बननेकी सबको चाह होती है ।जिन
लोगों को टिकट नहीं मिलती है वह या तो पार्टी के साथ मिलकर काम करते हैं या
फिर कुछ उसमें से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य
आजमा लेते हैं ।लेकिन पार्टी सर्वोपरि होती है और पार्टी अपना अनुशासन का
डंडा भी चलाती है ।ऐसे ही धमतरी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से 23 बागी
प्रत्याशियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है ।प्रदेशअध्यक्ष
मोहन मरकाम के आदेशानुसार कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों एवं
पार्टी के निर्णय के विरोध में 14 वार्डों में यह प्रत्याशी बागी होकर
चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी के अनुसार हाटकेश्वर
वार्ड के थनवारिन बग्गा,औद्योगिक वार्ड से खुर्शीद खान ,महंत घासीदास वार्ड
से गोपाल लहरे, सालहेवार पारा से प्रतिमा कोसरे, मुकेश बघेल,ब्राह्मण पारा
वार्ड से मोटू कुंभकार, जालमपुर वार्ड से रेखा शांडिल्य, ज्योति वाल्मीकि,
रेखा कुर्रे ,लक्ष्मी यादव ,विंध्यवासिनी वार्ड से कमलेश सोनकर, महात्मा
गांधी वार्ड से सोमनाथ नागेश ,महिमा सागर वार्ड से जयराम नाग ,जय श्री
कौशिक ,रामपुर वार्ड से भूषण तेली, दुर्गा सोनकर,मराठापारा वार्ड से कमल
नारायण यादव, पोस्ट ऑफिस वार्ड से विजय पटेल, घनश्याम ध्रुव, रिसाईपारा
पूर्व वार्ड से राजू कुरैशी,रूपेश राजपूत सहित 23 लोग शामिल है ।इस बीच यह
भी जानकारी मिल रही है कि इन प्रत्याशियों को जो कांग्रेसी समर्थन कर रहे
हैं उनकी लिस्ट जारी हो सकती है।
इधर भाजपा अभी अपने बागियों को निष्कासित
करने में समय ले रही है ।इस संबंध में जिलाध्यक्ष शशि पवार का कहना है कि
सूची बनाकर प्रदेश हाईकमान को सौंप दी गई है वहां आदेश मिलने पर ही
कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें