धमतरी।पुलिस
अधीक्षक के निर्देशानुसार एएसपी मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में सड़क
दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था बनाने यातायात प्रभारी प्रमेश
ध्रुव सूबेदार रेवती वर्मा एवं स्टाफ के द्वारा सिहावा चौक एवं अर्जुनी
मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक धीरज ठाकुर एवं मेटाडोर चालक
भीखम सिन्हा का मौके पर ही एल्कोमीटर से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन
चलाते पुष्टि होने पर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के
तहत इस्तगासा तैयार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धमतरी के न्यायालय
में पेश किया माननीय न्यायालय द्वारा मोटरसाइकिल चालक धीरज ठाकुर को शराब
सेवन कर एवं बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 15000 रु एवं मेटाडोर चालक भीखम
सिन्हा को शराब सेवन कर वाहन चलाने पर 10000 रु अर्थदंड से दंडित किया
गया।मेटाडोर चालक का लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा गया ।इसी
तारतम्य में शुक्रवार को ओवरस्पीड चलने वाले 17 वाहनों पर कार्रवाई कर
10600 रु समन शुल्क राशि वसूल की गई ।जिसमें 10 कार ,03 ट्रक ,03 बस एवं एक
01पिकअप वाहन शामिल है ।यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के
चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की
जा रही है। जिसके तहत निर्मल धर्मकांटा से अर्जुनी मोड़ तक के ब्लैक स्पॉट
पर यातायात जागरूकता परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित कर आम जनों को यातायात
नियमों की जानकारी देकर बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, बिना लाइसेंस, ओवर
स्पीड तीन सवारी वाहन नहीं चलाने बताकर यातायात सुधार हेतु उपस्थित
गणमान्य नागरिक से चर्चा की गई ।कार्यक्रम में 70 -80 लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें