महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल का आयोजन
धमतरी।
ग्राम अछोटा में स्व मणि भाई मिराणी की स्मृति में महावीर
इंटरकॉन्टिनेंटल धमतरी शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर मे बड़ी
संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए।376मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।
283 जरूरतमन्दों को निःशुल्क चश्मे बांटे गए, वहीं 48 मरीजों को ऑपरेशन
योग्य पाए गए।
मुख्य अतिथि समाजसेवी मदनलाल चौरडिया
व अन्य अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व स्व
मणिभाई मिराणी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर
पर सराहनीय समाज सेवा के लिए मुख्य अतिथि तथा शिविर के प्रायोजक प्रदीपभाई
मिराणी तथा अरुणभाई मिराणी को शॉल-श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया।अध्यक्ष
ज्ञानचंद लुनावत के उद्बोधन पश्चात नेत्र परीक्षण की आधुनिक मशीनों से
सुसज्जित वातानुकूलित चिकित्सावाहन का फीता काट शिविर का औपचारिक उद्घाटन
किया गया। जिला अस्पताल स्टाफ ने मरीजों का परीक्षण किया। आवश्यकता के
अनुरुप 283 मरीजों को निःशुल्क चश्मे भी दिए गए। जांच के दौरान 48 मरीजों
को ऑपरेशन के योग्य पाया गया । संस्था जिला अस्पताल में उनकी शीघ्र
शल्यक्रिया हेतु सहयोग करेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक विनोद
जैन,सरपंच समारू राम साहू एवम जनपद सदस्य रामप्रसाद साहू उपस्थित थे। शिविर
में महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल के खेमचन्द गोलछा,नीलेश लुंकड़, दिलीप
बड़जात्या, स्वरूप बैद, मनोज पारख, सुनील दुग्गड़, प्रियेश बाफना, मुकेश जैन,
महिला शाखा अध्यक्ष सुशीला नाहर, जानकी गुप्ता, संजू बड़जात्या, सुरभि बैद,
वीरा ग्रुप से नीलू लुनावत, अनिता लुनावत तथा समाजसेवी सरिता दोषी, वंदना
मिराणी, गेंदमल लूनिया,पारसमल गोलछा,अविनाश चौरडिया, महेश कोटडिया, कमलेश
कोटड़िया, संतोष शाह, राजेन्द्र हरखानी ने सक्रिय सहयोग दिया। चल
चिकित्सावाहन लेकर रायपुर शाखा से आए धर्मेंद्र कोचर,नरेंद्र लूनिया,किरण
लूनिया, राजेन्द्र ने व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वास्थ्य
विभाग से गुरुशरण साहू, पीएन साहू, संतोष साहू,भूपेंद्र साहू,तोमेश्वर
भंडारी ने सेवाएं दीं।
एक टिप्पणी भेजें