71 स्कूली बसों की हुई फिटनेस चेकिंग,कई बसों में मिली कमियां

 

 
धमतरी ।पुलिस अधीक्षक  बीपी राज भानु के द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उनके सुरक्षित आवागमन हेतु स्कूली बसों का चेकिंग अभियान चलाए जाने निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे  के मार्गदर्शन व नेतृत्व में एकलव्य खेल मैदान धमतरी में यातायात के द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से माननीय उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के अनुरूप परिवहन अधिकारी गौरव साहू द्वारा वाहनों की चेकिंग कर वाहन चालकों परिचालकों वाहन स्वामी एवं स्कूल प्रबंधकों को आवश्यक  दिशा निर्देश दिए गए।
 
 इस  तारतम्य में विभिन्न स्कूलों की कुल 71 स्कूली बसों में अग्निशमन यंत्र प्राथमिक उपचार बॉक्स सीसीटीवी कैमरा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालकों व परिचालकों का चारित्रिक सत्यापन वाहनों का बीमा परमिट फिटनेस प्रमाण पत्र चेक किया गया तथा कमी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही भी की गई इस दौरान स्कूली बसों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग क्षमता कम होने से उनकी रिकॉर्डिंग क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त डिवाइस लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुराने स्पीड गवर्नर की स्थान पर नया स्पीड गवर्नर के साथ-साथ छोटे स्कूली बच्चों की बसों में महिला परिचालक नियुक्त करने हेतु समझाइश दिया गया। 
 स्कूली बसों की चेकिंग के दौरान मॉडल स्कूल की 20 बसों में से 14 सही हालत में व 06 बसों में कमी पाई गई, इसी प्रकार डीपीएस की 14 बसों में से 10 बसें सही हालत में व चार बसों में कमी, विद्या कुंज मेमोरियल स्कूल की 10 बसों में से 7 बसें सही हालत में व तीन बसों में कमी, मेनो नाइट की स्कूल की 6 बसों में से 5:सही हालत में वह एक बस में कमी, सेंट जेवियर स्कूल की 9 बसों में से दो बसें सही हालत में व 5 बसों में कमी, डीसीएच नर्सिंग की एक बस में कमी, सरस्वती शिशु मंदिर मड़ई भाटा की एक बस जिसमें कमी एवं सर्वोदय स्कूल धमतरी की सभी 9 बसों में कमी पाई गई । उक्त स्कूल की बसों में कमी पाए  जाने पर कमी को पूरा कर पुनः अगले रविवार को उपस्थित होकर चेक कराने हिदायत दिया गया ।
इस प्रकार स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संपादन हेतु यातायात व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूली बसो की चेकिंग कर वाहन चालकों परिचालकों एवं स्कूल प्रबंधकों को आवश्यक समझा इस दिया गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने