भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में कई ऐसी वाहन है जिसमें बकायदा एंबुलेंस लेकर सवारी धोया जाता है
और अंदर में वहां एंबुलेंस की कोई भी सुविधा नहीं होती है कुछ लोग इसलिए
ऐसा करते हैं क्योंकि इसमें आरटीओ में कुछ शुल्क में छूट मिलती है ।ऐसे ही
आज अचानक परिवहन विभाग द्वारा जांच की जा रही थी तभी एक एंबुलेंस को जप्त
किया गया जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया किआज एक एम्बुलेन्स जप्त
किया गया, जो वास्तव में एम्बुलेन्स नहीं है । गाड़ी में एम्बुलेंस लिखकर
नीला बत्ती लगाया गया है । गाड़ी पुरुषोत्तम कुमार सेन के नाम से पंजीकृत
है और मोटर कार कैटेगरी में है । गाड़ी में अंदर कोई ऐसी सुविधा नहीं है जो
एम्बुलेंस में होती है । आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें