धमतरी।दैनिक
प्रखर समाचार के रायपुर ब्यूरो प्रमुख व छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ
पत्रकार रवि कांत कौशिक पंचतत्व में विलीन हो गए ।सोमवार दोपहर गृहग्राम
कोमा में उनका अंतिम संस्कार किया गया ,जिसमें काफी संख्या में जनप्रतिनिधि
मीडिया से जुड़े हुए लोग शामिल हुए। निधन पर राज्यपाल मुख्यमंत्री से लेकर
पत्रकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार की शाम रविकांत कौशिक की
अचानक तबियत खराब हुई उन्हें उपचार के लिए निरामय अस्पताल में भर्ती कराया
गया जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तत्काल देवेंद्र नगर के
नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई ।निधन की खबर आग
की तरह फैल गई जिसके बाद अस्पताल में जनप्रतिनिधि, मीडिया से जुड़े हुए
लोगों का तांता लग गया ।सुबह उनका पार्थिव शरीर ग्राम कोमा पहुंचा ।गमगीन
माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
राज्यपालअनसुइया
उईके ने कहा मैं रवि कांत कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती हूं
।मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक
संतृप्त परिवार जनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे ।छत्तीसगढ़ विधानसभा के
अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने रविकांत कौशिक के निधन पर दुख बताते हुए कहा कि
उनके निधन की सूचना उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है ।निर्भीक
पत्रकारों की छवि समेटे लंबे समय तक उनकी पत्रकरिता से प्रदेश, समाज को नई
दिशा मिलती रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार
के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।उन्होंने शोक संदेश में कहा
कि श्री कौशिक ने हमेशा पत्रकारिता के मापदंडों को बनाए रखा उनकी पहचान
खबरों में निष्पक्षता और विशेषता को लेकर थी ।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते
हुए कहा कि यह उनकी निजी क्षति है ।कौशिक उनके अभिन्न पारिवारिक मित्र
थे। प्रदेश की पत्रकारिता में स्थापित और अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले
कौशिक का देहावसान हृदय विदारक है ।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी निधन
पर दुख व्यक्त किया है ।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने ट्विटर पर
लिखा कि पत्रकार रवि कांत बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते रहे हैं ।कौशिक
जी एक ईमानदार सकारात्मक पत्रकारिता की मिसाल रहे हैं ।
प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया ने भी निधन
पर दुख व्यक्त किया है ।
एमटीआई न्यूज़ भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को साहस प्रदान करने की कामना करता है।
एक टिप्पणी भेजें