धमतरी।रविशंकर
विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंटर कॉलेज वूमेन क्रिकेट प्रतियोगिता में धमतरी
पीजी कॉलेज की टीम चैंपियन बन गई। रायपुर में आयोजित टूर्नामेंट में पीजी
कॉलेज की टीम ने पहले विप्र कॉलेज और डिग्री गर्ल्स को हराने के बाद फाइनल
में पहुंच गई थी ।बुधवार को फाइनल में उनका मुकाबला डागा कॉलेज से हुआ
।जिसमें धमतरी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 128 रन का लक्ष्य दिया ।डागा
कॉलेज निर्धारित ओवर में 118 रन ही बना पाई ।इस तरह से पीजी कॉलेज की
वूमेन टीम चैंपियन बन गई ।कोच देवाशीष हाजरा ने बताया कि इस खेल में
सुभाषिनी ने पहले दो मैच में अर्धशतक बनाए और तीसरे मैच में 2 रन से चूक गई
।उसका खेल काफी अच्छा रहा ।सभी खिलाड़ियों की टीम स्पिरिट ने यह
चैंपियनशिप जीता है।
गौरतलब है कि इस टीम में वे खिलाड़ी भी है जो कन्या
स्कूल से पास होकर गए हुए हैं ।इन खिलाड़ियों में सुभाषनि निषाद, दामिनी
यादव जैसे भी हैं जिन्हें व्यायाम शिक्षक जेपी देव ने तराशा था ।कोल्यारी
की सुभाषिनी और अमेठी की रामिनी को उनको वहां से खोज कर उनको नियमित
प्रैक्टिस कराने के बाद टेनिस से ड्यूस बाल में परिवर्तित करवाया ।उन्हें
नेशनल तक पहुंचाया था ,इसके बाद वे लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं ।इस साल पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद उनके टीम का हिस्सा बनी और चैंपियनशिप जीता।
एक टिप्पणी भेजें