भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले
में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है ।जिले में बड़े गैंग के
साथ छुटभैय्या चोरों ने आतंक मचा रखा है।शनिवार की दरमियानी रात भखारा थाना
क्षेत्र में एक शिक्षक के घर और दो दुकानों में चोरी हुई है।
व्याख्याता नरसिंग मारकंडे ने भखारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह सेमरा
स्कूल में पदस्थ है और भखारा में रमेश साहू के घर किराये में रहते है।
शनिवार को स्कूल से आने के बाद शिक्षक परिवार के साथ अपने गृह ग्राम
कचांदुर चला गया।रविवार सुबह मकान मालिक ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी
जानकारी उसको दी।भखारा पहुँचा तो देखा चोरों ने पहले घर के दरवाजे में लगा
ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखे अलमारी का ताला और लॉकर तोड़कर उसमे रखे
करीब 1 लाख 16 हजार कीमत के सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। इसी तरह
ग्राम कुसमरा निवासी नरेंद्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मुकेश कोसले
के दुकान मयंक कृषि केंद्र में वह कार्यरत है शनिवार की रात दुकान बंद कर
घर चला गया सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ है जहां से
नगद ₹25 और दवाई की चोरी हुई है इसी तरह खुश मथुरा निवासी नरेश साहू ने भी
रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह फैंसी स्टोर का संचालन करता है शनिवार की रात
8:30 बजे वह दुकान बंद कर चला गया सुबह जब 5:00 बजे देखा तो दुकान का ताला
टूटा हुआ है जिसमें नगर 15 सो रुपए सहित कुछ फैंसी सामान की चोरी हुई है
इस
पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि भखारा
पेट्रोलिंग पार्टी रात को निकली हुई थी ।तभी एक संदिग्ध युवक बाइक में नजर
आया ।पुलिस को आता देख वह बाइक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ ।बाइक क्रमांक सीजी
07 AH 5483 को जप्त कर लिया है ।जिसमें कुछ सामान रखे हुए थे ऐसी आशंका है
कि उसने ही तीनों घटना को अंजाम दिया होगा जल्दी वह पुलिस गिरफ्त में होगा।
एक टिप्पणी भेजें