पवन निषाद
मगरलोड
(धमतरी )। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नगर पंचायत मगरलोड के
चुनाव में उतरे भाजपा प्रत्याशियों ने सुबह 10 बजे पूजा अर्चना कर रैली
निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया । रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ और
कार्यकर्ता शामिल हो कर तहशील कार्यलय में नाम
निर्देश फार्म जमा किया । शुक्रवार को सुबह 10 बजे नगर पंचायत मगरलोड के
सभी पार्षद प्रत्याशियों ने गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का
आशीर्वाद मांगा पश्चात बाजे- गाजे के साथ नारेबाजी करते हुये रैली निकाली
जो नगर के बस स्टैंड , बाजार चौक , मथुरा नगर होते हुये रिटर्निंग एवं
तहशील कार्यलय पहुँचे जहाँ वार्ड 1 शहीद भगत सिंह अनारक्षित सन्तोष साहू ,
वार्ड 2 लाल बहादुर शास्त्री अनारक्षित विदम सिंह चौहान, वार्ड 3
गुरुघासीदास अनुसूचित जाति मंशा राम कोसले , वार्ड 4 सुभाष चंद्र बोस
अनारक्षित आशीष भंडगे, वार्ड 5 चन्द्रशेखर आजाद अन्य पिछड़ा वर्ग दिनेश
साहू, वार्ड 6 महात्मा गांधी अन्य पिछड़ा वर्ग अशोक साहू , वार्ड 7 रानी
लक्ष्मी बाई अन्य पिछड़ा वर्ग डीहू राम साहू , वार्ड 8 पंडित सुंदर लाल
शर्मा अनारक्षित दुर्गा साहू , 9 पंडित नारायण राव मेघावाले अन्य पिछड़ा
वर्ग महिला गोमती साहू , 10 पंडित दीनदयाल उपाध्याय अनारक्षित महिला
नन्दिनी सिन्हा, 11 डॉ अम्बेडकर अन्य पिछड़ा वर्ग देवराज देवागन, 12 डॉ
श्यामाप्रसाद मुखर्जी अनारक्षित नरेश अग्रवाल , 13 शहीद वीरनारायण सिंह
अनारक्षित महिला झामित सिन्हा , 14 स्वामी विवेकानंद अनारक्षित महिला
बिराजो बाई साहू , 15 रानी दुर्गावती अनुसूचित जनजाति दिलेश्वरी ध्रुव ने
रिटर्निंग अधिकारी हेमलता डहरिया के समक्ष अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन
दाखिल किया । इस दौरान सिहावा पूर्व विधायक श्रवण मरकाम , भाजपा मंडल
अध्यक्ष विजय यदु , जनपद उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, हिरजंय साहू, भवानी
यादव, नरेश सिन्हा , शत्रुघन साहू , भीखम सेन , रामायण सिन्हा महामंत्री
युवा मोर्चा, चेतन साहू , मोहन साहू, लोकेश साहू , शुभम यदु , प्रतीक यदु ,
अश्वनी साहू , मनोज सिन्हा , दिलीप सिन्हा, मिलन नेताम, हिरामन ध्रुव,
मंशा राम साहू , योगेश कोशले, राजेश पटेल, गोलू देवागन सहित बडी संख्या में
कार्यकता उपस्थित रहे । इस दौरान रैली तथा तहशील कार्यलय में सुरक्षा
व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे ।नामांकन पश्चात सभी
पार्षद प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ जीत दिलाने का
संकल्प लिया ।
इसी तरह कांग्रेस ने भी विधायक लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में रैली निकालकर परचा दाखिल किया, प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा नहीं होने की वजह से नाम स्पष्ट नहीं हो पाए ।
एक टिप्पणी भेजें