राजा राव पठार वीर मेला का शुभारंभ कल देव पूजन के साथ होगा



धमतरी ।वीर मेला समिति  राजा राव पठार द्वारा दिनांक 8 से  10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वीर मेला का शुभारंभ कल दिनांक 08 दिसम्बर 2019 दिन रविवार प्रातः देव स्थापना, देव पूजा, देव मिलन  के साथ होगा। दोपहर दुर्ग संभाग  द्वारा आयोजित  ट्राईबल डांस प्रतियोगिता में  संभाग के सभी जिलों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के माध्यम से  प्रस्तुति होगी,लगभग  3 एकड़  क्षेत्रफल में  वैज्ञानिकता पर आधारित पारंपरिक गांव की संरचना जिसमें  पारंपरिक  सिंचाई ,धान कुटाई के लिए ढेंकी, शिक्षा का केंद्र घोटूल आदिम ग्राम संस्कृति की विज्ञान सम्मत संरचना (कोयतुरिन टेक्नोलॉजी ) का शुभारंभ होगा। रात्रि में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
उद्घाटन अवसर पर  डॉ. प्रेेमसाय सिंह टेकाम जी मंत्री - स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग कवासी लखमा जी मंत्री वाणिज्यिक कर, अबकारी एवं उद्योग  अमरजीत सिंह भगत,मंत्री - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता सरंक्षण,कुंवर सिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही,जी. आर. राणा पूर्व अध्यक्ष अ.ज.जा. आयोग, देवलाल ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, बी. एस. रावटे अध्यक्ष केन्द्रीय हल्बा समाज ,आर. एन. ध्रुव प्रांताध्यक्ष अ.ज.जा. शासकीय सेवक विकास संघ छ.ग., हरवंश सिंह मिरि प्रांताध्यक्ष कंवर समाज छ.ग., विनोद नागवंशी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज छ.ग.,यु. आर. गंगराले जिलाध्यक्ष गोंड़ महासभा जिला बालोद,जीवराखन लाल मरई जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी छ.ग., गजानंद प्रभाकर  जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बालोद,चन्द्रकांत ध्रुवा जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कांकेर,कमलकांत सोरी संभागीय अध्यक्ष गोड़वाना समाज बस्तर संभाग,सुमेर सिंग नाग जिला अध्यक्ष गोड़वाना समन्वय समिति कांकेर,जीवन ठाकुर तहसील अध्यक्ष चारामा., भागीरथी नागवंशी अध्यक्ष कंकालीन परिक्षेत्र,कुशल ठाकुर जिलाध्यक्ष हल्बा समाज,बालोद, मेहत्तर नेताम जनपद सदस्य, कौशल नेताम जनपद सदस्य होंगे। धमतरी से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कार्यक्रम स्थल राजा राव पठार ने वीर मेला अवसर पर प्रथम दिन उपस्थिति की अपील मेला समिति के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी वीर मेला आयोजन समिति राजाराव पठार छत्तीसगढ़ द्वारा की गई है।कार्यक्रम के दूसरे दिन राजयपाल अनसुइया उइके  और समापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने