पवन निषाद (विशेष संवाददाता )
मगरलोड
। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कमेटी अध्यक्ष राजेश साहू
की अनुशंसा पर 10 प्राथमिक कृषि समितियो में निगरानी समिति गठित की है ।
प्राथमिक कृषि शाख समिति मगरलोड के लिये मगरलोड से सुरेश साहू , रहमान
खान , यशवंत कोसले , धर्मेंद्र, भैसमुंडी से भूपेश सिन्हा, लक्ष्मीनारायण
साहू, रोहित साहू, तरूण साहू, भरदा से डाकवर साहू , हीरालाल साहू ,जयनारायण
साहू , परसवानी से हेमलाल कंवर , देवनारायण यादव , करेली छोटी विष्णु
साहू, प्रेमा साहू , भुवन साहू , छिपली से टोमन साहू, डाभा से शिवनारायण
साहू , लुगे से तिलक साहू , मडेली से डीहू राम साहू । इसी तरह प्राथमिक
कृषि समिति मोहदी के लिये राजपुर से डॉ पुरुषोत्तम सिन्हा , फुलजी सिन्हा,
सरगी से हरिविनायक सिन्हा, जीतन साहू जामली, मोहदी से स्मृता सिंह , जगदीश
साहू , हरि राम साहू, बेलोरा से खिलेश्वरी साहू, गोविंद ध्रुव, सोनपैरी से
बालगोविंद साहू , धनबुड़ा से भावसिंग ध्रुव है । बोरसी प्राथमिक कृषि साख
समिति के लिये बोरसी से शोहिल साहू , खुमेश्वर सिन्हा, भानसिंग ध्रुव
सोनेवारा, राधेश्याम सिन्हा , गयाराम साहू पहंदा , नरोत्तम निषाद लड़ेर ,
सन्तू राम भोथा, नीलकमल साहू झाझरकेरा , बृजलाल ध्रुव देवगांव को
जिम्मेदारी सौपी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें