समाज कल्याण मंत्री भेड़िया सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, आईएएस, आईएएस हुए शरीक
धमतरी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) वरिष्ठ अधिकारी चंद्रकांत उइके का इलाज के दौरान मुंबई में बुधवार 04 दिसम्बर को असामयिक
निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे। आईएएस श्री उइके पिछले 3-4 माह से अस्वस्थ
चल रहे थे। आज उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम बोड़रा (पुरी), विकासखण्ड धमतरी
में किया गया, जिसमें प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण
मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी सहित काफी
संख्या में वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारीगण
शामिल हुए। इस दौरान जिले के कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बी.पी.
राजभानू, सीईओ जिला पंचायत नम्रता गांधी सहित विभिन्न विभाग के
अधिकारी श्री उइके के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें तथा उनके शोक
संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि श्री उइके 2008
बैच के आईएएस थे तथा वे विभिन्न विभागों के शीर्ष पदों पर पदस्थ रहे।
वर्तमान में वे समाज कल्याण विभाग के संचालक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे
थे। इसके पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, जनसम्पर्क विभाग, पंचायत
एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, गृह, राजस्व, नगरीय
निकाय, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सहित विभिन्न विभागों में शीर्ष पदों में
रहते अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं।
एक टिप्पणी भेजें