महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने देखी फिल्म मर्दानी


धमतरी। समाज में महिलाओं की सुरक्षा और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों पर आधारित फिल्म मर्दानी 2 उम्मीद पर खरी उतरती नजर आ रही है । रविवार को  जिले के  45 महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी इस फिल्म को देखने पहुंचे ।बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 2 शुक्रवार को रिलीज हुई ।फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे ।समाज में महिलाओं की सुरक्षा और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाती यह फिल्म महिलाओं को पसंद आ रही है ।
 
फिल्म में रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी राय नाम की महिला पुलिस के रोल में दिखाई दी जो अपने फर्ज के लिए समर्पित है। फिल्म की कहानी एक ऐसे अपराधी को पकड़ने के विषय पर है जो महिलाओं के खिलाफ बेहद क्रूरता के साथ अपराध को अंजाम देता है ।इन दिनों में पूरा देश दुष्कर्म और अन्य हिंसक घटनाओं से जल रहा है और ठीक उसी समय यह फिल्म को रिलीज किया हुआ है इस वजह से महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं ।इस फिल्म को देखने धमतरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के साथ डीएसपी सारिका वैद्य,  निरीक्षक सत्यकला रामटेके, रीना कुजूर ,सूबेदार रेवती वर्मा सहित 45महिला अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे।  फिल्म से कुछ प्रेरणा मिल सके और वह लोगों को महिलाओं के प्रति सम्मान दिलायें और हिंसक गतिविधियों से बचाने में अपना योगदान दे सकें।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने