दिव्यांग चित्रकार बसंत की पेंटिंग राष्ट्रपति भवन की बढ़ा रही शोभा


कलेक्टर ने 90 हजार रूपए का चेक सौंपा


धमतरी । कुरूद निवासी दिव्यांग  बसंत कुमार साहू की पेंटिंग की प्रदर्शनी गत माह राष्ट्रपति भवन में लगाई गई थी। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि बसंत दिव्यांग होने के बावजूद उम्दा चित्रकार हैं। उनकी एक श्रेष्ठ पेंटिंग का प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में किया गया, जिसकी राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद द्वारा प्रशंसा भी की गई। उन्होंने बताया कि पेंटिंग के प्रदर्शन को देखते हुए संचालनालय समाज कल्याण द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर दिव्यांग चित्रकारबसंत साहू  को 90 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई। कलेक्टर रजत बंसल के द्वाराचेक का वितरण श्री साहू के प्रतिनिधि को किया गया। कलेक्टर ने पेंटर श्री साहू को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण  एम.एल. पाल भी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने