धमतरी ।भखारा
क्षेत्र के ग्राम सुपेला के 10 साल के मासूम की करंट के चपेट में आने से
दर्दनाक मौत हो गई बताया गया कि सुपेला निवासी त्र्यंबक यादव पिता संतोष
यादव उम्र 10 वर्ष का सोमवार शाम 5:45 बजे सुपेला के गौठान के कालम में
खड़े होकर उसके ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार को पकड़ रहा था । तार में
प्रवाहित करंट से मासूम को जबरदस्त झटका लगा ।घटना के बाद त्र्यंबक गोठान
के बाउंड्री के अंदर गिर कर तड़पने लगा।तुरंत गोठांब का ताला खोलकर बच्चे
को पहले भखारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां ताला लगने पर
त्रयम्बक को धमतरी जिलाअस्पताल लाया गया वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर
दिया।
एक टिप्पणी भेजें