जिले की बेटी ने किया कमाल,गरिमा को पीएससी में मिला 13वां रैंक


बधाई देने वालों का लगा तांता


भूपेंद्र साहू
धमतरी।लोक सेवा आयोग  छत्तीशगढ़ द्वारा आयोजित पीएससी 2018 के परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित कर दिए गए इसमें धमतरी जिले से कुरूद की बेटी ने कमाल कर दिया। देवेंद्र दादर (साहू) की पुत्री गरिमा दादर ने तेरवा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ जिले को वरना समाज को भी गौरवान्वित किया है ।लगभग 30 दिसंबर से शुरू हुए पीएससी 2018के इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हुए और जैसे ही खत्म हुआतुरंत परिणाम भी घोषित कर दिया गया ।टॉप टेन में ज्यादातर छात्राओं ने बाजी मारी ।धमतरी जिले से  कुरूद संजय नगर निवासी चर्रा स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र दादर की बेटी गरिमा दादर (साहू) ने 13 वां स्थान प्राप्त किया है ।जैसे ही यह खबर मिली देवेंद्र दादर को कुरूद में बधाई देने लोग पहुंचने लगे हैं ।चूँकि अभी गरिमा बिलासपुर में है इस वजह से लगातार मोबाइल पर उन्हें भी बधाइयां दी जा रही है ।देवेंद्र दादर अपनी पत्नी केसरी दादर के साथ बेटी को भरपूर सहयोग करते रहे ।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी गरिमा दादर ने इंजीनियरिंग  पास कर पीएससी में जाने का मन बनाया और उसे लगातार सहयोग दिया जाता रहा। बेटा भी इंजीनियरिंग पास कर एनएमडीसी में अभी प्रशिक्षु इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है ।उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी बेटी ने डीएसपी रैंक को प्राप्त कर लेगी।
कड़ी मेहनत से लक्ष्य आसान
इस संबंध में चर्चा करते हुए गरिमा ने बताया कि 2012 से RIT कॉलेज रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा पास कर पीएससी की तैयारी में जुट गई थी ।लगातार चार बार असफल रही लेकिन पाँचवा उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ ।हर बार असफल हो जाती थी इस बार कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त हुई ।13वां रैंक मिलने की वजह से डीएसपी का पद मिलने की उन्हें उम्मीद है ।उन्होंने बताया कि असफलता मिलने पर लोगों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि लक्ष्य की ओर ध्यान देकर लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए ,उनकी सफलता निश्चित मिलती है । बताया कि  माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा मां विशेष रूप से ख्याल रखती थी ।गरिमा दादर ने बताया कि मोबाइल के दो पहलू हैं  सकारात्मक और नकारात्मक निर्भर करता है कि आप उसका उपयोग किस प्रकार से करते हैं उनके लिए तो मोबाइल और इंटरनेट फायदेमंद साबित हुआ ।साहू समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने