नाव पलटने के बाद गंगरेल बांध में मृतकों की संख्या अब तीन हुई
भूपेंद्र साहू
धमतरी।नाव
पलटने के बाद 5 साल की लापता मासूम बच्ची को ढूंढने में एसडीआरएफ और पुलिस
की टीम को कामयाबी मिली है ।दो दिनों तक 13 घंटे की सर्चिंग और घटना के 44
घंटे बाद गुरुवार की सुबह बच्ची का शव गंगरेल बांध में पानी के नीचे बरामद
किया गया ।जिसे पोस्टमार्टम के लिए चारामा अस्पताल भेज दिया गया ।मंगलवार
को अकलाडोंगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया कोलियारी की ओर से 12 लोग नाव
में सवार होकर गंगरेल बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में नौका विहार के लिए
निकले थे ।इसी दौरान नाव पलटने से हादसा हुआ ।उस में दो लोगों की मौत के
बाद 5 साल की मासूम लक्ष्मी मंडावी पिता कीर्तन मंडावी निवासी कोड़ेजुंगा
थाना कांकेर लापता हो गई थी ।मंगलवार को स्थानीय लोगों द्वारा जाल फेंक कर
ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली ।बुधवार की सुबह रायपुर से
एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा
ठाकुर थाना प्रभारी मथुरा सिंह लगभग 10 घंटे तक सर्चिंग में जुटे रहे
लेकिन पता नहीं चल पाया ।गुरुवार की सुबह फिर से एसडीआरएफ की दूसरी टीम को
बुलाया गया ।14 सदस्यीय टीम जिस जगह नाव पलटी थी उसी जगह तलाश में जुट गई
।अंडर वाटर कैमरा लेकर गोताखोर सर्चिंग में लगे रहे ।आखिरकार कामयाबी मिल
गई ।लक्ष्मी की उसी जगह मिल गई ।बाहर निकालने के बाद पंचनामा कर
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।इस कार्यवाही के दौरान थाना
प्रभारी मथुरा सिंह, एएसआई भीषम अवस्थी आरक्षक रामरतन सलाम सहायक आरक्षक
भुनेश्वर मंडावी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें