धमतरी
।नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह के
शपथ ग्रहण की तिथि तय हो गई है ।15 जनवरी को वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की
मौजूदगी में शपथ लेंगे इसके लिए मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान कर दी
है।शनिवार को कांग्रेसी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी
सहमति ले ली गई ।15 को ही जगदलपुर कांकेर और उसके बाद धमतरी में शपथ ग्रहण
रखा गया है । मुख्यमंत्री के धमतरी आगमन से शहर की जनता को उम्मीदें बढ़ गई
हैं। चुनाव के पहले भूपेश बघेल ने जनता से यहां के विकास के लिए वादा किया
था ।ऐसे में हाईटेक बस स्टैंड, गोकुल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, औद्योगिक
क्षेत्र सहित अन्य विकास कार्यों के लिए उम्मीद की जा रही है।
शनिवार को हुई थी मुलाकात
प्रदेश
कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री गिरीश देवांगन के साथ धमतरी जिला
अध्यक्ष मोहन लालवानी ,महापौरविजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह ,शरद लोहाना
ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया था।
एक टिप्पणी भेजें