राज्य युवा महोत्सव में जिले के 20 प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन



धमतरी। राज्य युवा महोत्सव के दौरान राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जिले के 20 प्रतिभागियों ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।  40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान मो. मुख्तार खान, सितार वादन में विरेन्द्र साहू, ओड़ीसी नृत्य में सरिता साहो और एकांकी नाटक में आकाश गिरी गोस्वामी एवं साथी ने पहला स्थान प्राप्त किया। गेड़ी में  बालाराम नागवंशी, पारंपरिक व्यंजन में सूर्यप्रभा चेट्टीयार, वाद-विवाद में  आकाशगिरी गोस्वामी दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह तबला वादन में  रविकांत गजेन्द्र, राउत नाचा में  श्रवण सिन्हा एवं साथी, मृदंगम में  होमेश्वर प्रसाद चन्द्राकर, पारंपरिक वेशभूषा में  प्रदीप साहू तीसरे स्थान पर रहे।
प्रदीप साहू
इसी तरह 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में फुगड़ी में कुमारी रेणुका सेन, राॅक बैण्ड मेंकनिष्क वैद्य एवं साथी, एकांकी नाटक में राजकुमार सिन्हा एवं साथी पहले स्थान पर रहे,  वहीं सितार में कुमारी साक्षी मिश्रा ने दूसरा स्थाना प्राप्त किया। बस्तरिहा नृत्य में अजय मरकाम एवं साथी, बांसुरी वादन में  गिरीश साहू दूसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग में राउत नाचा में  देवराज यादव एवं साथी, मृदंगम में  नवीन सोनी, लोकनृत्य में पी.जी.काॅलेज धमतरी,  तीसरे स्थान पर रहे।
राॅक बैण्ड

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने