![]() |
भूपेंद्र साहू
धमतरी ।शादी
का झांसा देकर दुष्कर्म कर दो माह से फरार आरोपी युवक को थाना सिटी
कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है । मामला कुछ इस प्रकार है 30 नवंबर 2019 को
नाबालिग पीड़िता ने थाना सिटी कोतवाली धमतरी में लिखित आवेदन दे कर रिपोर्ट
दर्ज कराई कि मार्च 2018 से दुर्गेश उर्फ सोनू भोई तुमसे प्यार करता हूं
कहकर बहला-फुसलाकर शादी करने व पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर लगातार
शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई, प्रार्थिया ने
दुर्गेश उर्फ सोनू भोई को गर्भवती होने की जानकारी देकर शादी करने कहने पर
वह शादी करने से मना कर दिया और किसी को बताने पर बदनाम करने व जान से
मारने की धमकी दिया जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 376
506 भादवि एवं 06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गंभीर
मामले का आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार होने पर पुलिस अधीक्षक बी.पी.
राजभानु द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को
गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा
ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों
में पता तलाश के दौरान आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां दल्ली रोड छिपापारा
महासमुंद में छिपने की सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम
द्वारा टीम को महासमुंद भेजा गया, जिनके द्वारा महासमुंद जाकर घेराबंदी
करने पर आरोपी दुर्गेश उर्फ सोनू भोई पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ा
कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर
आरोपी दुर्गेश उर्फ सोनू भोई पिता मुकेश भोई निवासी टिकरापारा धमतरी को
विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी को थाना प्रभारी
सिटी कोतवाली के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम एवं
प्रधान आरक्षक विजय पति के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता
प्राप्त किये है।
एक टिप्पणी भेजें