भूपेंद्र साहू
धमतरी।
गंगरेल बांध में डूबान क्षेत्र में नया कोलियारी अकलाडोंगरी में मंगलवार
को एक बड़ा हादसा हुआ। 12 लोग जिस नाव से गंगरेल बांध घूमने निकले थे वही
नाव पलट गई,जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई,दो घायल है और एक बच्ची लापता है
।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर से एक परिवार नया कोलियारी
थाना अकलाडोंगरी क्षेत्र में घूमने आया था ।इसी दौरान मंगलवार की दोपहर 3
बजे सभी ने इच्छा जाहिर की कि बांध घूमने चला जाए। बांध के किनारे लकड़ी के
गांव में 12 लोग सवार होकर बांध के अंदर निकल पड़े ।इस बीच हवाएं तेज होने
लगी इससे लहर का पानी नाव में भरने लगा ।बैठे लोग पानी को खाली करते जा
रहे थे बावजूद इसके लहर इतनी तेज थी और हवा की रफ्तार भी तेज होने लगी,इसी
में नाव पलट गई। जैसे ही नाव पलटी जिनको तैरना आता था वह तैरकर निकलने
लगे और बाकी के लिए तुरंत गांव से मछुआरे जाल लेकर आए जिसमें से कुमारी
सुमित्रा नाग पिता नरेश नाग उम्र16 वर्ष नया कोलियारी और निवेदिका कांगे
पिता सुनील कांगे उम्र 3 वर्ष बाजार पारा नारायणपुर की मौत हो गई ।इसमें
दुर्गेश्वरी कांगे पति सुनील कांगे 23 वर्ष और नीराबाई मंडावी पति कीर्तन
मंडावी कोड़े जुंगा थाना कांकेर घायल हो गई ।घटना के बाद लक्ष्मी मंडावी
पिता कीर्तन मंडावी 5 वर्ष की तलाश बहुत की गई लेकिन वह अब तक नहीं मिल पाई
है ।घायलों को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है
जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। एक बच्ची अब तक नहीं मिल पाई है हवा का
बहाव तेज था। रात को रेस्क्यूऑपरेशन संभव नहीं है इसलिए थोड़ी मुश्किल हो
सकती है।
एक टिप्पणी भेजें