यातायात सप्ताह: वाहन चालकों का किया गया नेत्र,स्वास्थ्य परीक्षण,हेलमेट पहने हुए लोगों का गुलाब से स्वागत

   

स्कूल कॉलेज में आयोजित की गई यातायात कार्यशाला

भूपेंद्र साहू 
धमतरी । यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान  आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने, सड़क दुर्घटना से बचाव के संबंध में अवगत कराने, स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने  के साथ-साथ यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान यातायात संबंधी विविध आयोजन धमतरी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
            31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटेके मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने यातायात सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चौथे दिन स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के सहयोग से वाहन चालकों एवं पैदल चलने वाले यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने जन जागरूकता कार्यक्रम चौक चौराहों में आयोजित किया गया । सदस्यों के साथ पुलिस अधिकारीयों ने हेलमेट पहने हुए लोगों का गुलाब फूल देकर अभिवादन किया ।
 इसी तरह नई मंडी श्यामतराई नाका के पास यातायात प्रभारी सूबेदार रेवती वर्मा की उपस्थिति में जिला अस्पताल की मेडिकल टीम डॉ विभोर नंदा, दिनेश कुमार शुक्ला, इंद्रजीत साहू, गुरु शरण साहू, लक्ष्मी नारायण सोम, आशीष शर्मा के द्वारा लगभग 200 व्यवसायिक वाहन चालकों एवं सब्जी व्यवसायियों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। 
 यातायात रथ के माध्यम से प्रधान आरक्षक संतेर सोरी, सैनिक चंद्र देव साहू के द्वारा थाना कुरुद के गुरु घासीदास महाविद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, बस स्टैंड  व चौक चौराहों में यातायात नियमों की जानकारी देकरबिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने, सड़क पर हमेशा बायें तरफ चलाने, ओवरटेक करते समय हॉर्न का प्रयोग करने बताकर यातायात जन जागरूकता संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।
 
 
धमतरी शहर के मॉडल स्कूल में सउनि अनिल केसरवानी, प्रधान आरक्षक भेनु राम वर्मा के द्वारा स्कूली बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट व तीन सवारी नहीं चलने, दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल रेसिंग प्रतियोगिता नहीं करने, स्कूली बसों में चढ़ते उतरते समय जल्दबाजी नहीं करने, बस रुकने का इंतजार करने, एक कतार में रहकर बस में प्रवेश करने, चालक-परिचालक व केयरटेकर के निर्देशों का पालन करने समझाइश देकर भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने के लिए संकल्पित किया गया।
        
              

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने