धमतरी।
सोसाइटी द्वारा की जा रही धान खरीदी लिमिट घटाए जाने ,पतला धान को मोटा
बता कर खरीदी किये जाने, खरीदी तिथि बढ़ाने , भुगतान में लेटलतिफी करने
जैसे अनेक समस्याओं को लेकर तारसींवा ,भानपुरी ,भोथीपार ,के कृषक सुबह छः
बजे से धरने पर बैठ गए। जिसे समर्थन देने के लिये विधायक रंजना साहू ,
पूर्व निगम सभापति राजेंद्र शर्मा , आमदी भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुरारी यदु ,
शिवदत्त उपाध्याय , डिपेंद्र साहु पहुंचे। इस अवसर पर रंजना साहू ने कहा
कि अब समय आ गया है सड़क पर लड़ाई लड़ने की, तभी हमारी मांग पूरी होगी,
क्योंकि सरकार को किसानों के हित की चिंता नहीं है वे झूठ बोल कर सत्ता
प्राप्त कर ली है। किसानों के साथ छलावा कर रही है।आज किसान विरोधी नीतियों
के लिए हमें अब आगे आकर लड़ना होगा। इस कृषक धरना प्रदर्शन में कि सब
बंधुओं के द्वारा धान खरीदी को रोककर धरना दे रहे कृषकों में अलख राम, मनोज
यादव, बंसीलाल, हेमलाल साहू, प्रफुल्ल साहू, फलेश साहू, तुला राम साहू,
दशरथ साहू, खिलेश्वर सोनू राम, सोहनलाल, मोतीराम चिरौंजी, लाल नारायण सिंह,
टेकराम, श्रीमती उषा साहू, परमेश्वर गिरी, स, डोमार देशमुख, नारद राम,
धनुष नारायण सिन्हा आदि तरसींवा, भानपुरी, भोथीपार के विभिन्न कृषक उपस्थित
रहे।
विधायक रंजना डिपेंद्र साहू एवं कृषकों की पहल से तरसींवा सोसाइटी
में बुधवार को 800 क्विंटल, गुरुवार को 1000 क्विंटल और शुक्रवार से 1500
क्विंटल धान खरीदी करने का आश्वासन अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, खाद्य
अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा दिए जाने के बाद तरसींवा सोसाइटी के
बंद गेट का ताला खोला गया।
एक टिप्पणी भेजें