धान खरीदी की लिमिट को बढ़ाने के मुद्दे पर किसानों ने मेघा कुरुद मार्ग पर चक्काजाम किया



पवन निषाद विशेष संवाददाता 
मगरलोड (धमतरी) । प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही सोसायटियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में टोकन से लेकर भुगतान एवं प्रति किविंटल खरीदी में नये नये नियमों में बदलाव से किसानों की उपज अब तक धान नही बिकने व धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा गांव के किसानों ने चक्काजाम किया । मंगलवार को  किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू के नेतृत्व में ब्लाक के मेघा ,  सेन्हाभाठा , अरौद, गिरौद , बेलौदी, परसवानी ,कमरौद , लुगे , करेली छोटी , मोहदी  के किसानों ने मेघा सोसायटी से सामने कुरूद मार्ग पर चक्काजाम कर धरने पर बैठे । 

 
वीरेन्द्र साहू ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रहे है । विगत वर्षों की भांति किसानों का धान सहकारी समितियों के माध्यम से 15 किविंटल प्रति एकड़ खरीदा जाय । वर्तमान खरीदी के आधार पर 15 फरवरी तक किसानों की धान खरीदना संभव नही है ।आगे कहा कि धान खरीदी की लिमिट को बढ़ाया जाये । अभी सोसायटियों में 1200 से 1500 कट्टा धान खरीदी की जा रही  जिससे किसान अपने उपज की फसल को पूरा नही बेच पा रहे है । चक्काजाम की खबर मिलते की जिला प्रशासन, पुलिस ने किसानों की चक्कजाम को समाप्त करवाने में पसीना बहाया ,  नोडल अधिकारी राजेंद्र कश्यपद्वारा धान खरीदी 3000 कट्टा खरीदने आश्वासन देने   पर किसानों ने चक्काजाम को समाप्त किया । चक्काजाम में किसान वीरेंद्र साहू , कोमल यदु , होरीलाल साहू अध्यक्ष मेघा मंडल, पूर्णानंद पटेल, योगेश्वर साहू , संतोष सोनी , श्याम साहू , दुर्गेश यादव , धर्मेंद्र साहू , रिखी राम साहू सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुये।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने