धमतरी ।गणतंत्र दिवस के मौके पर24 से आयोजित ’धनहा धमतरी क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आगाज सुबह सात रूद्री स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी द्वारा मैच का शुभारंभ किया गया। पहला मैच नगरपालिक निगम धमतरी और स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें नगरपालिक निगम की टीम विजयी होकर सेमीफाईनल में पहुंची।
इसी तरह दूसरा मैच शिक्षा विभाग और छात्रावास अधीक्षक टीम द्वारा खेला गया। इसमें शिक्षा विभाग विजयी रही और सेमीफाइनल में पहुंची।दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक जिला पुलिस और सिंचाई विभाग तथा शाम चार बजे से छह बजे तक जिला प्रशासन और पत्रकार संघ द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की टीम विजयी रही।
बाइट- रजत बंसल कलेक्टर
एक टिप्पणी भेजें