चॉक एंड डस्टर माय फर्स्ट स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया

 
धमतरी। श्री राम नगर रुद्री रोड स्थित चॉक एंड डस्टर माय फर्स्ट स्कूल में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के वीर जवान लोकेश कुमार साहू को आमंत्रित किया गया, जो सभी के लिए गर्व का क्षण था। स्कूल के संचालक रीतेश साहू ने बताया कि नई परंपरा की शुरुवात करते हुए पौधा प्रदान कर तालियों के बीच उनका स्वागत किया गया। भारत माँ की पूजा और माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों के साथ ही अभिवावकों को भी प्रोत्साहित किया। समारोह का समापन करने से पहले मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने