माघी पुन्नी मेला स्थल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,खुशहाली के लिए महादेव से मांगा आशीर्वाद




धमतरी।कलेक्टर रजत बंसल नेशुक्रवार सुबह नौ बजे राजिम स्थित त्रिवेणी संगम स्थल पर आयोजित होने वाले माघी पुन्नी मेला के स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल पर पाइपलाइन बिछाने सहित अस्थायी सड़क निर्माण तथा पुण्य स्नान के लिए संगम स्थल पर आवश्यकतानुसार निस्तारी जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी निर्माण एवं व्यवस्थापन के कार्य आगामी पांच फरवरी तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता , लोक निर्माण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप संभाग के एसडीओ मौजूद थे।


इसके पहले, कलेक्टर ने राजिम त्रिवेणी संगम पर स्थित विख्यात कुलेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा जिलावासियों की खुशहाली व तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा।वे मेला स्थल में खुले पांव ही घूमते रहे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने